New Update
दो व्यापारियों के बीच छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से शर्त लगी है...शर्त है कमलनाथ और बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की हार और जीत को लेकर...हम आपको पूरा किस्सा बताएं उसके पहले आप इन दोनों व्यापारियों के नाम जान लीजिए...इनके नाम हैं छिंदवाड़ा निवासी राममोहन साहू और प्रकाश साहू...दरअसल इन दोनों ने एक इकरार नामा साइन किया है जिसके मुताबिक यदि कमलनाथ चुनाव हारते हैं तो प्रकाश साहू राम मोहन साहू को 10 लाख रुपए देंगे, और यदि बंटी विवेक साहू चुनाव हारते हैं तो राममोहन साहू प्रकाश साहू को ₹1 लाख की नगद राशि देंगे।