New Update
एक वायरल वीडियो ने मध्यप्रदेश बीजेपी की नींद उड़ा दी है. पूरी बीजेपी की भले ही न उड़ाई हो लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान की नींद जरूर उड़ाई होगी. और, इसकी वजह है एक वायरल वीडियो. ये वीडियो कहां से आया किसने वायरल करवाया, किसने क्रिएट करवाया. इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं है. लेकिन मकसद का अंदाजा लगाया जा सकता है. वीडिया का मकसद था सिर्फ और सिर्फ शिवराज सिंह चौहान की इमेज को डैमेज करना. और, ये खबर फैलाना कि आने वाला चुनाव शिवराज के फेस पर नहीं होगा. सिर्फ ये वीडियो ही नहीं, वीडियो को रिलीज करने की टाइमिंग भी कई सवाल खड़े करती है.