New Update
बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति वाला एक स्टैंड और अयोध्या में स्थापित भगवान राम की विशाल प्रतिमा की प्रतिकृति वाला एक सोने और चांदी जड़ित फाउंटेन पेन भेजा जाएगा। इस कलम पर रामायण के पात्रों और भगवान राम के मंदिर सहित विस्तृत नक्काशी का काम है जो बहुत आकर्षक है।