New Update
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसको लेकर एक तरफ जोरशोर से तैयारियां चल रहीं हैं, तो वहीं दूसरी ओर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण को लेकर विवादित बयान भी दिए जा रहे हैं। जेडीयू कोटे से सांसद कौशलेंद्र कुमार भी शुक्रवार को अपने एक विवादित बयान से घिरते नजर आए। जिससे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आक्रोश में आकर उनका पुतला दहन कर दिया। यहां तक की जिस स्थल से बयान दिया गया था उस स्थल पर गंगा जल छींटा गया।