MP में 200 सीटों पर जीत का Amit Shah को नहीं भरोसा! BJP ने क्यों बदला अपना Target?

author-image
Harmeet
New Update

चुनावी साल में बीजेपी के नेता मध्यप्रदेश में जोरशोर से एक नारा लगाते सुनाई दे रहे थे। हर बैठक, हर सभा और हर भाषण के साथ नारा सुनाई दे रहा था। प्रदेश में जमीनी स्तर गुटबाजी, नाराजगी, एंटीइंकंबेंसी जैसे बुरे दौर से गुजर रही बीजेपी ने अपने लिए नारा तय किया था अबकि बार दो सौ पार। दावा भी किया था कि इस चुनाव में पार्टी 200 सीटों पर जीत हासिल करेगी, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि बीजेपी ने अपना नारा ही बदल दिया।