ग्वालियर चंबल पर Amit Shah की नजर, Scindia के दलबदल के बाद मुश्किल में Congress!

author-image
New Update

न्यूज स्ट्राइक में चंद ही रोज पहले हमने आपको बताया था कि मालवा निमाड़ की सीटें क्यों महत्वपूर्ण है. 66 सीटें वाले बड़े क्षेत्र के समीकरण समझने के बाद अब समझिए ग्वालियर चंबल की सीटें क्यों दोनों दलों के लिए अहम है. मध्यप्रदेश की सत्ता बैंक के उस हाई सिक्योर्ड लॉकर की तरह है जिसका ताला सिर्फ एक ही चाबी से नहीं खुलता है. मालवा में छुपी सत्ता की चाबी मिल भी गई तो और ग्वालियर चंबल की चाबी भी  चाहिए ही होगी. ताकि सत्ता की ताकत को अनलॉक किया जा सके. लेकिन यहां मामला मालवा निमाड़ से भी ज्यादा पेंचिदा है. मालवा लंबे समय से बीजेपी का गढ़ रहा है. लेकिन ग्वालियर चंबल के हालात 2020 के बाद  से बदल चुके हैं. इसलिए इस बार कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही नया गणित लगा कर ग्वालियर चंबल पर फतह हासिल करनी है.