New Update
इसका सीधा मतलब ये हुआ की बिना बोर्ड मिटिंग के ही ये सारे फैसले लिए गए। अब जब मामला तूल पकड़ रहा है तो आरोप ये लगाए जा रहे हैं कि महानिदेशक मुखर्जी दो बार एप्को में पोस्टिंग पा चुके हैं...और उनके वहां मौजूद कुछ कर्मचारियों से नजदीकियां भी है...इसलिए ये पूरी हेरफेर की गई।