उत्तर विधानसभा से Alok Sharma को प्रत्याशी बनाने का विरोध, BJP नेता ने खोला मोर्चा!

author-image
Harmeet
New Update

ये रैली कांग्रेस नेता और मध्य विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे साजिद अली की है। इस रैली में कांग्रेस नेता आपस में ही उलझ पड़े। दरअसल मौजूदा विधायक आरिफ मसूद के समर्थक और साजिद अली गुट के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि पिछले दिनों एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा था कि- मैं मध्य सीट से ही चुनाव लड़ूंगा। उधर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी आलोक शर्मा का विरोध भी शुरू हो गया है। वरिष्ठ बीजेपी नेता मांगीलाल वाजपेई ने उन्हें टिकट देने का विरोध किया है। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की धमकी भी दी है।