पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने पीएम मोदी के पिताजी को लेकर जैसे ही ये बयान दिया बीजेपी भड़क गई। दरअसल बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरुण यादव से पीएम मोदी के एमपी दौरे को लेकर सवाल किया गया था, सवालों का जवाब देते हुए अरुण ने पीएम मोदी के पिताजी पर टिप्पणी कर दी। जिसका जवाब सबसे पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिया। अरुण यादव के इस बयान पर सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने इस बयान को स्तरहीन मानसिकता का प्रतीक बताते हुए सवाल पूछा था कि क्या ये ही है "कांग्रेसी कल्चर", इनकी मोहब्बत की दुकान। इस बयान के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सियासत कम नहीं हो रही है। अब इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट सामने आया है। सिंधिया ने अरुण के इस बयान पर लिखा कि- पीएम मोदी जी के स्वर्गीय पिताजी के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग मध्य प्रदेश कांग्रेस की बौखलाहट दर्शाती है।इतिहास गवाह है कि कांग्रेस के बयानवीर आती हुई हार को देखकर मर्यादा भूल जाते हैं।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें