एशिया कप चैंपियन 'श्रीलंका' पर पैसों की बरसात, ट्रॉफी के साथ मिली करोड़ों प्राइज मनी

author-image
Harmeet
New Update

श्रीलंका ने एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है....पाकिस्तान  को 23 रन से हराकर टीम छठवीं बार चैंपियन बनी...चैंपियन बनने के बाद श्रीलंका के प्लेयर्स मालामाल हो गए हैं.... चैंपियन श्रीलंका और रनर अप पाकिस्तान को बेहिसाब प्राइज मनी मिली है.... श्रीलंका को ट्रॉफी के साथ करीब एक करोड़ 19 लाख रुपए दिए... जबकि रनर अप पाकिस्तान को लगभग 59.74 लाख रुपए प्राइज मनी मिली... वहीं, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वानिंदु हसरंगा को 11.94 लाख और प्लेयर ऑफ द मैच भानुका राजपक्षे को 3.98 लाख रुपए मिले...खिताब जीतने के बाद श्रीलंकन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ जमकर डांस किया...

Advertisment