New Update
जबेरा से बीजेपी विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी विकास यात्रा में पहुंचते हैं, मंच पर खड़े होकर जनता को सरकार के काम भी गिनाते हैं... लेकिन अचानक नेताजी सड़कों की बात करते हुए हेमा मालिनी और कैटरीना कैफ पर पहुंच जाते हैं....पहले आपको नेताजी का भाषण सुनवाते हैं....तो सुना आपने, विधायक जी अपनी ही पार्टी की सांसद हेमा मालिनी के लिए किस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं... इसके साथ ही लोधी के लिए कैटरीना कैफ भी पुरानी हो गईं है... उधर जैसे ही बीजेपी विधायक का ये वीडियो वायरल हुआ कांग्रेस ने उनके इस बयान की कड़ी निंदा की है....