New Update
2023 में जीत के लिए बीजेपी की नजर आकांक्षी सीटों पर टिकी है. आकांक्षी सीटें यानी वो सीटें जिस पर बीजेपी का लंबे समय से खाता नहीं खुला है और अब वो तकरीबन कांग्रेस के गढ़ में तब्दील हो चुकी है. बीजेपी अब कांग्रेस के इन्हीं गढ़ों को भेदना चाहती है. इस महत्वकांक्षा के साथ बीजेपी ने जबरदस्त रणनीति तैयार कर ली है. लेकिन जो सोचा था उसका उल्टा होता नजर आ रहा है. होना ये चाहिए था कि इस रणनीति का खुलासा होते ही कांग्रेस अपने गढ़ को बचाने में जुट जाती. लेकिन हुआ ये है कि इस नई रणनीति से बीजेपी के नेताओं में ही खलबली मची है. अंदरखानों की खबर ये है कि बहुत से बीजेपी नेता ही नहीं चाहते कि इस रणनीति पर अमल हो.