New Update
नागेंद्र सिंह लगातार 8वीं बार चुनावी मैदान में उतरे हैं...और 6 बार बीजेपी की तरफ से विधायक रह चुके हैं..नागेंद्र इस बात से इनकार कर रहे हैं कि बागी तेवर अपना चुके गंगनेंद्र की बगावत से कोई खास असर नहीं होने वाला है, लेकिन गंगनेंद्र सिंह ने भी बागावती तेवर अपनाते हुए ये साफ कर दिया कि इसका खामियाजा बीजेपी को तीन सीटों पर भुगतना होगा।