अब इसे आप कांग्रेस की रणनीति कहें या बीजेपी को घेरने की कोशिश...बीजेपी का संकल्प जारी होने से पहले 11 नवंबर की सुबह ही पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर दिया और वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर आजीविका स्व सहायता समूह के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के समूह के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं सभी श्रेणी के अधिकारी एवं कर्मचारियों को कांग्रेस सरकार बनने पर खुशहाली मिशन से जोड़ा जाएगा। खुशहाली मिशन के स्व-सहायता समूहों की अलग-अलग गतिविधियों से जुड़ी महिलाओं की औसतन आय 15 हजार रुपए करने के लिए लक्ष्य बनाए जाने की बात भी कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखी है। इसके पहले कांग्रेस मप्र में अपना वचन पत्र भी जारी कर चुकी थी जिसमें कई वादे मप्र की जनता से किए गए थे।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें