क्या MP में टिकट बांटने में परिवारवाद का पैमाना बदलेगी BJP, Narendra Singh Tomar ने दिए संकेत

author-image
Harmeet
New Update

पीएम मोदी जब परिवारवाद पर निशाना साधते हैं तो एमपी के बीजेपी नेताओं की धड़कनें बढ़ जाती हैं... क्योंकि एमपी में नेताओं की दूसरी पीढ़ी तैयार बैठी है अपने पिता की कुर्सी संभालने के लिए... जैसे गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक... गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम... शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय, नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र... नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण... ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया... फेहरिस्त काफी लंबी है...