बदनावर में पोस्टर राजनीति के बीच सामने आया Bhanwar Singh Shekhawat का बयान!

author-image
New Update

धार की बदनावर विधानसभा सीट पर मंगलवार को लगे इन पोस्टरों ने सियासी सरगर्मीं बढ़ा दी है। इन पोस्टरों को लेकर अब बीजेपी के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत का बयान भी सामने आया है। शेखावत ने इन पोस्टरों का जिम्मेदार मध्यप्रदेश उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को बताया है। इसके साथ ही शेखावत ने एक बार फिर बदनावर से चुनाव लड़ने की ताल ठोंक दी। उन्होंने साफ कहा है कि अगर उन्हें टिकट ना मिला तो वो निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस पोस्टर में बीजेपी के नेता भंवर सिंह शेखावत नजर आ रहे हैं उनके चेहरे पर क्रास का निशान है.. पोस्टर पर लिखा है.. कांग्रेस तुझसे बैर नहीं पर भाजपाई आयातित नेता की खैर नहीं। आगे पोस्टर में लिखा है कि क्या कांग्रेस को विजय दिलवा पाएंगे शेखावत जी, भाजपा नेता को 2018 में बदनावर विधानसभा की जनता ने 42000 वोटो से हराकर वापस इंदौर भेज दिया था, जो अपने बेटे को पार्षद का चुनाव तक नहीं जीतवा सके, वह नेताजी अब टिकट की लालच में कांग्रेस में आ रहे हैं, सूर लय ताल छीन अब भी अगर नहीं बोले तो खुद को क्या मुंह दिखा पाएंगे... नीचे लिखा है समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता.. तो क्या शेखावत वाकई में कांग्रेस ज्वाइन करने वाले हैं... पिछले दिनों ऐसी खबरें सियासी गलियारों में तैरी तो खूब थी मगर खुद शेखावत ने मीडिया के सामने आकर कह दिया था कि उनका कांग्रेस में जाने का इरादा नहीं है..