बैलेट पेपर चुनाव की जीत हार में निभाते हैं बड़ी भूमिका, Indore में 18 हजार वोट पोस्टल बैलेट से

author-image
The Sootr
New Update

जानकारी के अनुसार इंदौर में इस बार करीब 18 हजार वोट पोस्टल बैलेट से डले है, जबकि साल 2018 में 13686 वोट पोस्टल बैलेट के थे। वहीं अगर बात विधानसभा के हिसाब के करें तो बीते चुनाव 2018 में सबसे ज्यादा पोस्टल बैलेट उज्जैन दक्षिण में 3230 डले थे। वहीं दो हजार से ज्यादा पोस्टल बैलेट राउ में 2376, धार 2544, देवास 2392, खंडवा 2040, खरगोन 2222, बडवानी 2032 में थे। सबसे कम घट्टिया विधानसभा में 408 वोट डले थे।