कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही शुरु हुआ Bhanwar Singh Shekhawat का विरोध, लगे ऐसे पोस्टर

author-image
Harmeet
New Update

बदनावर की सड़कों और चौक-चौराहें पर लगे इन पोस्टरों को जरा गौर से देखिए। इन पोस्टरों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत की तस्वीर है और इस तस्वीर के साथ लिखा है- कांग्रेस तुझसे बैर नहीं पर भाजपाई आयातित नेता की खैर नहीं। इसके साथ ही  ये भी लिखा है कि जिस भाजपाई नेता को 2018 में बदनावर विधानसभा की जनता ने 42000 वोटों हरा कर वापस इंदौर भेज दिया था। वो अब टिकट की लालच में कांग्रेस में वापस आ रहे हैं। दरअसल पार्टी से नाराज चल रहे भंवर सिंह के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर हैं। उनके कांग्रेस में शामिल होने से पहले लगे इन पोस्टरों ने सियासी सरगर्मीं बढ़ा दी है। वहीं बीजेपी इन पोस्टरों को विरोधियों की साजिश बता रही है। यानी कांग्रेस से तो कोई बैर नहीं है, लेकिन जो बीजेपी से कांग्रेस में आए हैं, या आने वाले हैं। उन्हें लेकर अंदरखाने में कुछ बवाल तो जरूर मचा है।