राहुल शर्मा, भोपाल। अब तक आपने देखा कि किस तरह सांठगांठ कर बिल्डर (Builder) और सरकारी एजेंसियों (Govt Agencies) तक ने कलियासोत (Kaliyasote) का कत्ल करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। वैसे तो नदी पर हो रहे अतिक्रमण का हमारे जीवन पर सीधा असर पड़ रहा है। कलियासोत के कत्ल के इस भाग में हम आपको बताएंगे कि किस तरह खत्म होती नदी से हमारी बर्बादी भी जुड़ी है। पहले ये देखिए कि इसके गुनहगार कौन हैं। नदी को प्रदूषण से बचाने की जिम्मेदारी प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड यानी PCB की है।
PCB के अधिकारी ये तो मानते हैं कि द सूत्र बहुत अच्छा मुद्दा उठा रहा है, पर असल में ये खुद भी इसे लेकर गंभीर नहीं। PCB कार्रवाई के लिए नगर निगम को अनुशंसा (Recommendation) करती है। पर असल में नदी में मलमूत्र (Excreta) छोड़ने के लिए निगम भी जिम्मेदार है। सर्वधर्म पुल के पास निगम ने एक सार्वजनिक शौचालय बना रखा है, जिससे मलमूत्र निकलकर नदी में मिल रहा है।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें