New Update
आपको बता दें कि तिरवार पर ब्लैकमेलिंग, डराने धमकाने के साथ कई और गंभीर मामलों में 4 केस देर्ज हैं...इतना ही नहीं उज्जैन पुलिस अब राजेंद्र भोदौरिया उर्फ रिम्पी, रेखा गोस्वामी, जय कौशल और शकील खान की भी तलाश कर रही है इन सभी पर भी कई धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं।