भोपाल। द सूत्र के मध्यावधि-2021 (the midterm-2021) के नतीजों के मुताबिक यदि अभी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) होते हैं तो बुंदेलखंड (Bundelkhand) अंचल में बीजेपी (BJP) को मौजूदा 17 सीटों के मुकाबले 1 सीट की बढ़त मिल रही है। यानि उसकी सीटें 17 से बढ़कर 18 हो रही हैं। इसके मुकाबले कांग्रेस (Congress) की मौजूदा 7 सीटें बरकरार रहेंगी। प्रदेश में बसपा अपनी सीट गंवा रही है। बुंदेलखंड की 26 सीटें मप्र के विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाती हैं। इस अंचल में 6 जिले (सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, निमाड़ी, पन्ना) आते हैं। इस समय बुंदेलखंड की मौजूदा 26 सीटों में से बीजेपी के पास 17 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 7 और बसपा (BSP) और सपा (SP) के खाते में 1-1 सीट हैं।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें