New Update
सीएम मोहन यादव ने कहा कि युवकों ने मानवीय नजरिए से तो सही काम किया लेकिन यह सही है कि युवकों का तरीका गलत था। सीएम ने कहा कि यह मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा मामला है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह बात आई है। सारी परिस्थितियों को देखते हुए जांच के बाद न्यायपूर्ण कार्रवाई किया जाना सही होगा। इसीलिए जाँच का फैसला लिया गया है। द सूत्र भी लगातार यही कहता आया है कि छात्रों का तरीका भले ही गलत हो लेकिन उनकी मंशा गलत नहीं थी।