New Update
सीएम शिवराज, अभी से लोकसभा की तैयारी में जुट गए हैं...इसका नजारा तब भी देखने को मिला जब सीएम ने पातालेश्वर इलाके के वार्ड 20 के बूथ अध्यक्ष मोहन मर्सकोले के घर जाकर खाना खाया...अब शिवराज ने मर्सकोले का ही घर क्यों चुना..इसका जवाब तो शिवराज और बीजेपी ही दे सकती है। लेकिन ये तो साफ है कि, बीजेपी लोकसभा चुनाव में पिछड़ों और दलितों का मुद्दा उठाने से पीछे नहीं रहने वाली है।