छत्तीसगढ़ के सीएम फेस में देरी को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा-अडानी देश से बाहर हैं,इसलिए तय नहीं कर पा रही बीजेपी

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ के सीएम फेस में देरी को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा-अडानी देश से बाहर हैं,इसलिए तय नहीं कर पा रही बीजेपी

RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव बीजेपी की शानदार जीत के साथ कांग्रेस की करारी हार हुई है। पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस आने के बाद मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर बीजेपी आलाकमान की माथापच्ची जारी है। सीएम को लेकर अब तक फैसला नहीं होने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने दो ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

चुनाव परिणाम के 4 दिन बीत जाने के बाद भी बीजेपी अब तक मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पाई है। इसी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि तीन तारीख को चुनाव का परिणाम आया है। बीजेपी एक भी राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पायी है। मोदी-शाह, अडानी और आरएसएस मिलकर लगे हुए हैं। नेता एक-दूसरे के कुर्ते फाड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में एक-दूसरे के समर्थक गाली-गलौज कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2023-12-07 at 21.40.03.jpeg

वहीं दूसरे ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा कि सुना है, अडानी देश से बाहर हैं। इसलिए बीजेपी अपना मुख्यमंत्री तय नहीं कर पा रही है। इस तरह कांग्रेस ने दो ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है।

WhatsApp Image 2023-12-07 at 21.40.47.jpeg


Raipur News रायपुर न्यूज Who will become CM in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कौन बनेगा सीएम Chhattisgarh Congress's tweet Congress's jibe at BJP Congress targets delay in CM face छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्वीट कांग्रेस का बीजेपी पर तंज सीएम फेस में देरी पर कांग्रेस ने साधा निशाना