सनातन के अपमान पर जेपी नड्डा ने I.N.D.I.A पर साधा निशाना, बोले- मोहब्बत की दुकान में बिकता है नफरत का सामान

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सनातन के अपमान पर जेपी नड्डा ने I.N.D.I.A पर साधा निशाना, बोले- मोहब्बत की दुकान में बिकता है नफरत का सामान

JASHPUR. सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर हमलावर बनी हुई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि 'सनातन धर्म' का अनादर करना कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एजेंडा हैं। नड्डा ने कहा मेरा आरोप है कि दोनों मां-बेटे (सोनिया और राहुल) ने मुंबई की बैठक में सनातन धर्म का अनादर करने वाला एजेंडा डीएमके(द्रमुक) और अन्य पार्टियों को सौंपा।

जेपी नड्डा ने परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के जशपुर में बीजेपी के दूसरे चरण के 'परिवर्तन यात्रा' को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान को रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनका रुख पूछते हुए निशाना साधा।

सनातन धर्म के अपमान पर भड़के जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाने साधते हुए कहा कि इंडी अलायंस, घमंडिया गठबंधन ने एक सितंबर को मुंबई में एक बैठक की और तीन सितंबर को गठबंधन के मजबूत साथी द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को गंभीर बीमारियों से जोड़कर इसका अपमान किया। उन्होंने हर तरह से सनातन धर्म का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने आगे कहा अगले दिन खरगे (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे) का बेटा जो कर्नाटक सरकार में मंत्री हैं, उन्होंने फिर से सनातन धर्म पर हमला किया और उसके बाद तमिलनाडु के एक और मंत्री ने सनातन धर्म पर निशाना साधा। इससे हमें क्या समझना चाहिए? इस मुद्दे पर सोनिया गांधी आज तक चुप हैं। राहुल पूरी दुनिया में जाते हैं और संविधान के बारे में बात करते हैं लेकिन इस पर एक शब्द भी कहने से बचते हैं।

मां-बेटे ने पार्टियों को सौंपा सनातन के अनादर का एजेंडा

जेपी नड्डा ने कहा, मेरा आरोप है कि दोनों मां-बेटे ने मुंबई की बैठक में सनातन धर्म का अनादर करने वाला एजेंडा डीएमके(द्रमुक) और अन्य पार्टियों को सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया, ''दरअसल यह सोनिया गांधी और राहुल गांधी का एजेंडा है।

मोहब्बत की दुकान में बिकता है नफरत का सामान

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को लेकर कहा- आप दुनिया जहान में संविधान की चर्चा करते हैं। क्या संविधान में लिखा है कि किसी धर्म को, किसी विचार को, किसी आस्था को गाली दी जाए या संविधान ने अधिकार दिया है कि किसी किसी धर्म का निरादर करें? कौन से संविधान के किस प्रावधान में लिखा है? तुम कहते हो मैं मोहब्बत की दुकान चलाता हूं, तुम्हारी मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बिकता है।'

कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकना है : जेपी नड्डा

उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा। उन्होंने नौ सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा आयोजित जी-20 के रात्रिभोज में शामिल नहीं होने के लिए भी बघेल की आलोचना की। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य भूपेश बघेल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करना और कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। उन्होने आगे कहा कि 2014 में, 92 प्रतिशत मोबाइल फोन (भारत में उपयोग किए जाने वाले) चीन में निर्मित होते थे, लेकिन अब एप्पल सहित 97 प्रतिशत मोबाइल फोन भारत में निर्मित किए जा रहे हैं। दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अब 'पिछलग्गू' देश नहीं है, बल्कि यह दुनिया को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ने का संदेश दे रहा है।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज BJP's Parivartan Yatra in Jashpur JP Nadda targets the opposition alliance JP Nadda angry at the insult of Sanatan Dharma hate items in the shop of love जशपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा जेपी नड्डा ने विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना सनातन धर्म के अपमान पर भड़के जेपी नड्डा मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान