छत्तीसगढ़ में नहीं हो सकती शराबबंदी, आबकारी मंत्री कवासी लखमा का दो टूक जवाब, बताई ये वजह

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में नहीं हो सकती शराबबंदी, आबकारी मंत्री कवासी लखमा का दो टूक जवाब, बताई ये वजह

AMBIKAPUR. छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया हैं। मंत्री कवासी लखमा ने दो टूक कहा है कि प्रदेश में शराबबंदी नहीं हो सकती क्योंकि सरकार ने कोरोना काल में दो माह शराब बंदी की थी, लोग दूसरी शराब पीकर मर रहे थे। अगर प्रदेश में शराबबंदी होती है तो बड़े लोग तो दूसरे प्रदेशों से शराब ले आएंगे, मगर जेल जाएगा गरीब आदमी।

अब तक नहीं आया शराब बंदी का आवेदन : मंत्री लखमा

आबकारी मंत्री कवासी लखमा यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह 5 साल से आबकारी मंत्री हैं और जहां जाते हैं शराब दुकान खोलने के आवेदन जरूर आते हैं लेकिन शराब बंदी का एक भी आवेदन अब तक नहीं आया।

शराबबंदी के वादे के बीच सियासी भूचाल वाला बयान

भूपेश सरकार के मंत्री कवासी लखमा का यह बयान इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश में शराब बंदी का वादा किया था। ऐसे में आबकारी मंत्री का यह बयान प्रदेश की सियासत में किस तरह का भूचाल लाएगा और बीजेपी को बैठे-बैठे मौका देगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा। मगर अल्प प्रवास पर अंबिकापुर पहुंचे आबकारी मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान जो बयान दिया है वह काफी चौंकाने वाला है।

कवासी लखमा न सिर्फ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री हैं। प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री खुद शराब बंदी को लेकर पहल करने की बात करते रहते हैं। इस बीच आबकारी मंत्री का यह बयान प्रदेश सरकार के वादों को ही आइना दिखा रहा है।

कांग्रेस का शराबबंदी का वादा छत्तीसगढ़ में नहीं हो सकती शराबबंदी शराबबंदी पर मंत्री लखमा का बयान आबकारी मंत्री कवासी लखमा Excise Minister Kawasi Lakhma Congress promises liquor ban Liquor ban cannot happen in Chhattisgarh Minister Lakhma statement on liquor ban छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News