छत्तीसगढ़ में आप के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के नाम

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में आप के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के नाम

RAIPUR. पांच राज्यों में चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है। भाजपा और कांग्रेस के बड़ नेताओं ने सभाएं और प्रचार शुरू कर दिया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) भी खूब जोरशोर से प्रचार-प्रसार में जुट गई है। आप ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए 37-स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं। इस सूची में दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया और अन्य पार्टी नेताओं के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि संजय सिंह और पार्टी नेता मनीष सिसोदिया जिनका नाम सूची में तीसरे और पांचवें स्थान पर है, फिलहाल कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं।

इन नेताओं को भी बनाया स्टार प्रचारक

दिल्ली और पंजाब के मंत्रियों के अलावा आप सांसद राघव चड्ढा और क्रिकेटर हरभजन सिंह को आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लिए स्टार प्रचारक बनाया है। आप ने छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनावों में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई थी और कुल 90 सीटों में से 85 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन राज्य में अपना खाता खोलने में असफल रही, लेकिन इस बार केजरीवाल जीत का दावा कर रहे हैं।

20 सीटों के लिए 7 नवंबर को होगा मतदान

छत्तीसगढ़ विधानसभा की 20 सीटों के लिए मतदान सात नवंबर को होगा, जबकि बाकी 70 सीटों के लिए वोट दूसरे चरण में 17 नवंबर को डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती, चार अन्य चुनावी राज्यों के साथ, तीन दिसंबर को निर्धारित की गई है।

star campaigner मनीष सिसोदिया जेल में बंद नेता संजय सिंह jailed leaders Sanjay Singh Aam Aadmi Party Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी Manish Sisodia स्टार प्रचारक