New Update
/sootr/media/post_banners/b0f8e5584b1e014f656f075bd08730d3afd28875e019f0f564d84b7e498ffecc.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
RAIPUR. लगातार हो रही बारिश से कई जगह भूस्खलन की खबरें मिलती हैं, जिससे रेल के अलावा अन्य यातायात प्रभावित होती हैं। इस बीच, बस्तर से लगे सीमा पर एक बार लैंडस्लाइड हुआ है। शनिवार की देर रात कोरापुट-विशाखापटनम मार्ग पर भूस्खलन से रेलमार्ग बाधित हो गया। इसके चलते विशाखापटनम से किरंदुल और जगदलपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें कोरापुट में ही फंसी हुई हैं।
रेल्वे सूत्रों के मुताबिक देर रात दो से तीन बजे के बीच मनबर और जरटी स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ। रेलमार्ग पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा आकर गिरने से ट्रैक और ओएचई केबल को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद मालगाड़ियां और यात्री ट्रेनें बाधित हैं। रेलवे ने मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी तक रेल सेवा बहाल नहीं किया गया है।
राउरकेला से जगदलपुर आने वाली एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस कोरापुट में रद कर दी गई है। जगदलपुर से सुबह पांच बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई समलेश्वरी एक्सप्रेस जयपुर से वापस जगदलपुर लौट रही है। किरंदुल पैसेंजर को दंतेवाड़ा से जयपुर के बीच चलाया जाएगा। रेल अधिकारियों ने बताया है की लाइन क्लियर होने में दिन भर का समय लग सकता है।