New Update
/sootr/media/post_banners/5cc89e6e182cced88b9ba7fae9820d19c54a01cc35495fd6764a6821298c85df.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ में 7 जिलों के एडिशनल एसपी का तबादला किया गया है। इसमें रायपुर अतिरिक्त पुलिस अधिकारी अभिषेक माहेश्वरी का भी नाम शामिल है। माहेश्वरी को रायपुर से बिलासपुर भेजा गया है। अब रायपुर के नए एडिशनल एसपी लखन पटले होंगे। इसके अलावा 6 जिलों के लिए गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
Advertisment
इन जिलों के भी बदले एसपी
अंबिकापुर के एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला को भी मोहला मानपुर भेजा गया है। पुपलेश पात्रे को मोहला मानपुर से अम्बिकापुर भेजा है। वहीं सोनिया घरडै को दुर्ग से आई यू सी ए डब्ल्यू राजनांदगांव, पद्मश्री तंवर को आई यू सी ए डब्ल्यू राजनांदगांव से दुर्ग औऱ बिलासपुर एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा को राजनांदगांव भेजा है।