Strong Room के बाहर Congress का पहरा, SP के समर्थक भी आ रहे नजर

author-image
The Sootr
New Update

प्रशासन ने ईवीएम मशीनों को एक्सीलेंस स्कूल में रखवाया है जहां...इसकी 3 लेयर सुरक्षा की जा रही है...इसके लिए बाकायदा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, लेकिन स्टॉंग रूम के बाहर बीजेपी के कार्यकर्ताओं का न होना क्या संकते देता है....क्या बीजेपी ये मान कर चल रही है कि इन 6 सीटों पर उसकी जीत पक्की है या फिर उसे ये लग रहा है कि ये 6 सीटें हाथ से जाने वाली हैं....बहरहाल जो भी हो 3 दिसंबर को तस्वीर साफ हो ही जाएगी।

Advertisment