300 करोड़ जुटाने MP गौ संवर्धन बोर्ड का नया फॉर्मूला, महंगी कारों, शराब और रजिस्ट्री पर लगेगा COW CESS

author-image
Harmeet
New Update

मप्र में साढ़े पांच लाख से ज्यादा गायें सड़कों पर बेसहारा घूम रही हैं... सरकार ने भारी भरकम पैसा खर्च कर गौशालाएं बनाईं मगर गायें गौशालाओं के बजाए सड़कों पर घूम रही हैं... क्योंकि गौशाला चलाने गौ संवर्धन बोर्ड के पास फंड ही नहीं है... अब फंड जुटाने के लिए गौ संवर्धन बोर्ड ने नया रास्ता अख्तियार किया है... और ये रास्ता है महंगी शराब, महंगी गाड़ियां और 10 लाख रु. से ज्यादा की रजिस्ट्री पर टैक्स वसूलने का...