Bhopal में Shivraj Singh Chouhan को भीड़ ने घेरा | अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे

author-image
The Sootr
New Update

दरअसल कुछ दिन पहले द सूत्र ने आपको एक वीडियो भी दिखाया था जिसमें शिवराज सिंह चौहान ने अपने नए घर का नाम मामा का घर रख दिया था...और ये भी कहा था कि अब यहीं से वो जनता की सेवा करते रहेंगे...अब जब मामा का घर 24 घंटे मदद के लिए खुला हो तो जाहिर है भांजे भांजियां मदद के लिए अपने मामा के पास ही जाएंगे।