चीतों की मौत पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, अब राजस्थान जाएंगे चीते?

author-image
Harmeet
New Update

कूनो नेशनल पार्क में एक के बाद एक हो रही चीतों की मौत को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट सख्त हो गया है। साल 2022 में नमीबीया और दक्षिण अफ्रीका से श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क लाए गए चीतों में से अब तक 8 चीतों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर कोर्ट ने केंद्र सरकार से सख्त सवाल पूछे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में चिंता जताते हुए सरकार से सवाल पूछा है कि- इन चीतों को राजस्थान शिफ्ट करने को लेकर केंद्र सरकार क्या कदम उठा रही है। कोर्ट ने सरकार को सकरात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।  इस मामले में अब 1 अगस्त को अगली सुनवाई होगी।