गर्भगृह में बिठाने के लिए Ram की 3 मूर्तियों के चयन में आईं मुश्किलें | Ram Mandir ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने लिखित में दिया मत

author-image
The Sootr
New Update

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए जितनी तेजी से 22 तारीख पास आती जा रही है, उतनी ही तेजी से लोगों के मन में उत्सुकता बढ़ रही है कि आखिर गर्भगृह में राम भगवान की कौन सी मूर्ति विराजेगी। हाल ही में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठ के लिए राम लला ( की दो मूर्तियों को फाइनल किया गया है। एक मूर्ति गर्भगृह में रखी जाएगी। जबकि, दूसरी मंदिर परिसर में कहीं स्थापित की जाएगी।