New Update
मप्र में 2 दिन बाद विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे...ऐसे में उमा का ये बयान की वो अपने आप को हर पद के योग्य मानती हैं...किस तरफ इशारा करता है...क्या उमा के मन में सीएम बनना चल रहा है या फिर कुछ और....खैर उन्होंने भले ही कुछ भी खुलकर न बोला हो लेकिन आने वाला वक्त ही बताएगा की उमा किस पद की बाद कर रही थीं।