New Update
1 अगस्त 2023 को सरकार ने लोकसभा में नए भारतीय न्याय संहिता विधेयक को पेश किया जिसे 20 दिसंबर 2023 को लोकसभा और 21 दिसंबर 2023 को राज्यसभा में पास करा लिया गया। ये नया कानून 164 साल पुराने भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी की जगह लेगा। इसी भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन की धाराओं को बदला गया....पहले जहां हिट एंड रन केस में सिर्फ 2 साल की सजा का प्रावधान था वहीं अब नए भारतीय न्याय संहिता में सजा 10 साल और 7 लाख का जुर्माना शामिल किया गया है।