New Update
दुबई को खूबसूरत इमारतों और यूनीक इंफ्रास्ट्रक्टर के लिए जाना जाता है....अब दुबई ने अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने चांद को ही जमीन पर उतारने का फैसला किया है...दरअसल दुबई में एक विशाल मून रिसॉर्ट बनाने की तैयारी चल रही है...यह रिसॉर्ट चांद की तरह दिखाई देगा...आइए जानते हैं 5 अरब डॉलर की लागत से बनने वाले मून रिसॉर्ट के बारे में सब-कुछ ....