New Update
हाथों में बल्ब लिए हुए जादूगर और फिर अचानक जादूगर अपना जादू दिखाता है ऊर्जा मंत्री के सिर पर बल्ब रखते ही बल्ब जलने लगता है... ये देख मंच पर मौजूद सिंधिया सहीत सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते... हालांकि बाद में सिंधिया ने भी जादूगर के सिर पर बल्ब रखकर उसे चैक किया लेकिन बल्ब नहीं जला...ग्वालियर में एक कार्यक्रम में पहुंचे सिंधिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है...