बैतूल में बदल रहे समीकरण: कांग्रेस को 2 सीट का नुकसान, BJP को 1 का फायदा

author-image
New Update

बैतूल. द सूत्र के मध्यावधि-21 (Mid Term Election) के नतीजों में बैतूल (Betul) जिले की 5 विधानसभा सीट में से कांग्रेस (Congress) को 2018 की तुलना में 2 सीट का नुकसान हो रहा है। यानि उसकी मौजूदा 4 सीट में से 2 सीट कम हो रही है। BJP को एक सीट का फायदा मिल रहा है। इससे उसकी मौजूदा 1 सीट से बढ़कर 2 हो रही हैं। यदि जिले में विधानसभा (vidhansabha) की कुल 5 सीटों का हिसाब देखा जाए तो अभी कांग्रेस के पास 4 (मुलताई, बैतूल, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही) और बीजेपी के पास 1 (आमला) सीट हैं। मध्यावधि के बाद सीटों का यह गणित बदल रहा है। अब कांग्रेस की सीट घटकर 2, बीजेपी की सीट बढ़कर 2 हो रही है। एक सीट निर्दलीय के खाते में जा रही है। वहीं कांग्रेस को मुलताई और भैंसदेही में नुकसान होने जा रहा है।