Indore में बोले Pakistan के जमशेद नगर के पूर्व मेयर- दाउद कराची का बड़ा बिल्डर, भटकाने के लिए फैलाई झूठी मौत की खबर !

author-image
The Sootr
New Update

निजी यात्रा पर इंदौर आए पाकिस्तान के जमशेद नगर के पूर्व महापौर (जो अब लंदन में रहते हैं) आरिफ अजाकिया ने पाकिस्तान की करतूतों का खुलासा किया। उन्होंने दाउद को लेकर कहा कि यह दूसरी घटनाओं से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान की साजिश थी। पाकिस्तान ने दाउद को बहुत संभालकर रखा हुआ है। वह कराची का एक बड़ा बिल्डर बन चुका है, जिसकी कई जगह प्रापटियां है।