विदेशी तस्करों से Jabalpur में पहुंच रहा सोना | New Poddar Jewellers से 74 लाख का सोना बरामद

author-image
The Sootr
New Update

पूरे प्रदेश में सराफा कारोबार के लिए अहम स्थान रखने वाले जबलपुर में अब विदेशों से भी सोना पहुंच रहा है, इसी मामले में कस्टम विभाग ने कार्यवाही करते हुए जबलपुर के सराफा कारोबारी और तस्करों की सांठगांठ का खुलासा किया है। सोने की तस्करी के मामले में जबलपुर के न्यू पोद्दार ज्वेलर्स में 74 लाख रुपए के सोने की बरामदगी की गई है, इसके अलावा चांदी और पौने तीन लाख रुपए की नगदी भी जब्त की गई है।