विदिशा: 7 साल बाद हुआ बेटी का जन्म, दहलीज पर फूल सजाकर किया स्वागत

author-image
Harmeet
New Update

Vidisha:समाज बदल रहा है ...अब बेटी वरदान के रूप में परिवार का अभिन्न अंग बन रही हैं... ऐसा ही एक उदाहरण विदिशा के आज्ञा राम कॉलोनी में देखने को मिला ....जहां 7 साल पहले साहू परिवार में एक बेटी ने जन्म लिया था ..और 7 साल बाद फिर एक बेटी ने जन्म लिया है...  इस परिवार ने बेटी के घर आगमन की ऐसी तैयारियां की ....कि लोग देखते रह गए.. लाडली लक्ष्मी का जैसा ही घर आगमन हुआ... दहलीज पर कदम रखा तो उसका ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया गया.... पैरों में कुमकुम लगाकर कपड़े पर उसके पद चिन्ह लिए गए ...घर आंगन फूल और मालाओं से सजाया गया ....