Narmada नदी कितनी साफ | दावों की पोल खोलती ये रिपोर्ट

author-image
The Sootr
New Update

जिस सीवेज के गंदे पानी को ट्रीटमेंट के बाद नर्मदा में मिलाया जाएगा वो पानी 8 किमी का सफर तय कर के नर्मदा में मिलेगा और ये इलाका बसाहटों से घिरा है ऐसे में इस पानी के फिर से गंदा होने की संभावना है।