कैसे चुने जाते हैं Protem Speaker, क्या होते हैं दायित्व

author-image
The Sootr
New Update

प्रोटेम स्पीकर....ये शब्द अक्सर आपने चुनाव के बाद सुना होगा...फिर चाहे वो लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का....हर चुनाव के बाद राज्यपाल या राष्ट्रपति प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति करते हैं...मप्र में भी 16वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है...इस शीतकालीन सत्र के में गोपाल भार्गव को राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। अब ऐसे में कई बार ये सवाल मन में आता है कि आखिर प्रोटेम स्पीकर क्यों चुने जाते हैं ?