New Update
अब देश में कहीं पर एक क्लिक से ही किसी भी विद्यार्थी का सारा ब्योरा निकाला जा सकेगा। सरकार AADHAR और PAN कार्ड की तरह ही छात्रों के लिए नया APAAR ID कार्ड जारी करने जा रही है। APAAR यानि Automated Permanent Academic Account Registry देशभर के छात्रों के लिए बेहद उपयोगी होगा। इस एक ही कार्ड की मदद से शैक्षणिक उपलब्धियों का पूरा लेखा-जोखा तो रखा ही जाएगा।