New Update
प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले राजधानी में एक अभिनव महफिल सजाई गई। प्रदेशभर के नामवर शायर इस महफिल की रौनक बने। "राम ही राम" शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम की खासियत यह थी कि इसमें सभी शायरों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम पर केंद्रित गीत, गजल, नज़्म पढ़ने की सीमा में बांधा गया था। साहित्यिक संस्था हम एक हैं और शहर के शायरों, साहित्यकारों और समाजसेवकों ने इस खूबसूरत कार्यक्रम को सजाया था।