Shivpuri के hospital में शाल और साड़ी की ओट में द्वार पर ही प्रसूता ने जन्मी बेटी!

author-image
The Sootr
New Update

शिवपुरी में प्रसूता को सही समय पर स्ट्रेचर नहीं मिलने के कारण,अस्पताल भवन के द्वार पर ही परिजनों को शाल और साड़ी की ओट में डिलेवरी करानी पड़ी। डीलेवरी के कुछ समय बाद प्रसूता को पलंग पर स्टाफ ने पहुंचाया और उपचार शुरू किया।जच्चा बच्चा पूर्ण स्वस्थ्य हैं।