New Update
2023 के चुनाव में पेश किए हलफनामे के मुताबिक कमलनाथ के पास कुल चल संपत्ति है 7 करोड़ 13 लाख 12 हजार 774 रु. इसमें 3 लाख 30 हजार 850 रु. नगद है बाकी पैसा बैंक अकाउंट और एफडी के रूप में जमा है। कमलनाथ ने बॉन्ड्स और शेयर में करीब 15 लाख 73 हजार रु. का भी निवेश किया है। पत्नी अलकानाथ की चल संपत्ति कमलनाथ से करीब 6 गुना ज्यादा है। शपथ पत्र के मुताबिक अलकानाथ के पास 45 करोड़ 95 लाख 46 हजार 656 रु. की चल संपत्ति है। नगद करीब 30 हजार रु. है और बाकी पैसा बैंक अकाउंट, बॉन्ड और शेयर के रूप में इनवेस्ट किया गया है।