विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने को लेकर सियासत जारी है। सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ये ट्वीट देखिए... विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस' रखे जाने को लेकर ट्वीट किया तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस ट्वीट पर निशाना साधा। उन्होंने खड़गे को टैग कर लिखा- नाम बदलने से पहचान नहीं बदलती। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गोयल के इस ट्वीट का जवाब एक वीडियो के जरिए दिया। पीएम मोदी का ये पुराना वीडियो शेयर कर सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा- पीयूष जी, चुपचाप बैठ जाईए और मोदी जी की बात मानिए। उधर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा भी ट्विटर पर अपने बायो की वजह से जमकर ट्रेंड हुए। विपक्ष के ऐलान के बाद असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर बायो से इंडिया हटाकर भारत कर लिया। उनका कहना है कि अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा था। आपको बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने मंगलवार को बेंगलुरु में मीटिंग की थी। NDA के जवाब में विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA तय किया।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें