इंदौर में गुरुवार रात पलासिया थाने के सामने प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया। इसी बीच बीजेपी नेताओं की नाराजगी देख गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलासिया टीआई संजय बैस को हटाने के साथ घटना की उच्चस्तरीय जांच के भी आदेश दिए दे दिए।उधर इस घटना को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। एमपी कांग्रेस के मीडिया चैयरमेन के के मिश्रा ने ट्वीट कर इस घटना पर शिवराज सरकार से सवाल पूछा है। उन्होंने लिखा कि- कर्नाटक में जब कांग्रेस ने बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की बात की तो शिवराज की नजरों में ये लोग राष्ट्रवादी थे। आज आपकी सरकार ने इन राष्ट्रवादियों की जबरदस्त धुनाई कर दी। तब के राष्ट्रवादी आज गुंडे कैसे हो गए। कांग्रेस के सवालों के बाद अब बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। अब इस पूरे मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का भी बयान सामने आया है।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें